संगठन

जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल 1966 से रत्न और आभूषण क्षेत्र में भारत देश से निर्यात वृद्धि के लिए सर्वोच्च संस्था है।

देश भर में क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ मुंबई में मुख्यालय, परिषद में 7,500 से अधिक सदस्य हैं।

ब्रांड इंडिया को बढ़ावा देना

  • भारत के सबसे बड़े और दूसरे सबसे बड़े ट्रेड शो, IIJS प्रीमियर और IIJS सिग्नेचर का आयोजन
  • अंतरराष्ट्रीय ज्वैलरी शो में संयुक्त भागीदारी का आयोजन
  • अंतरराष्ट्रीय विज्ञापनों, प्रकाशनों और ऑडियो-विजुअल के माध्यम से छवि निर्माण अभ्यास करना
  • रफ डायमंड, कलर्ड जेमस्टोन का सप्लाई और तैयार आभूषणों की सोर्सिंग में सहयोग के क्षेत्रों का पता लगाने के लिए देशों को आमंत्रित करना
  • क्रेता-विक्रेता बैठक के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में संभावित भागीदारों और खरीदारों की पहचान करना

सरकार और व्यापार को जोड़ना

  • उद्योग और भारत सरकार, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, डीजीएफटी, वाणिज्य विभाग, वित्त विभाग के बीच व्यापार से संबंधित मुद्दों पर बेहतर बातचीत की सुविधा प्रदान करना
  • सरकार, मंत्रालयों, नियामक प्राधिकरणों और एजेंसियों के साथ निर्यात से संबंधित प्रासंगिक मुद्दों को उठाना
  • अंतरराष्ट्रीय विज्ञापनों, प्रकाशनों और ऑडियो-विजुअल के माध्यम से इमेज बिल्डिंग का अभ्यास करना
  • एक्जिम नीति में शामिल करने के लिए व्यापार अनुकूल नीतियों का प्रतिनिधित्व करना

डायमंड इंटीग्रिटी को बनाए रखना

  • भारत सरकार द्वारा नियुक्त नोडल एजेंसी के रूप में देश में किम्बर्ली प्रक्रिया प्रमाणन योजना का क्रियान्वयन

सदस्यों को जानकारी प्रदान करना

  • छह शहरो - मुंबई, दिल्ली, सूरत, जयपुर, वाराणसी और उडुपी में मैन्युफैक्चरिंग स्किल , टेक्निकल और डिज़ाइन उत्कृष्टता प्रदान करने वाले ट्रेंनिग सेंटर की स्थापना

इनोवेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर

  • सामान्य सुविधा केंद्रों में एमएसएमई को सस्ती आधुनिक मशीनें और उपकरण उपलब्ध कराना
  • देश भर में ज्वैलरी पार्क स्थापित करना

स्वास्थ्य कल्याण

  • स्वास्थ्य रत्न नामक ग्रुप मेडिक्लेम योजना के माध्यम से परिषद अपने सदस्य कंपनियों के कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रदान करता है।

समाज कल्याण

  • 2014 में जीजेईपीसी द्वारा स्थापित, ज्वैलर्स फॉर होप ने वंचितों के समर्थन में असाधारण काम करने वाले एक या एक से अधिक एनजीओ / चैरिटी को हर साल 1 करोड़ रुपये की सहायता करता है।
  • जेम एंड ज्वैलरी नेशनल रिलीफ फाउंडेशन (जीजेएनआरएफ) के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं और आपातकालीन स्थितियों के पीड़ितों को राहत प्रदान करना मुख्य उद्देश्य है।